वामन मेश्राम के कार्यक्रम को प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी, कल यूपी बंद करने की तैयारी में बामसेफ

उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। हरियाणा में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने को आधार बनाते हुए कानपुर नगर पुलिस  ने बामसेफ नेता वामन मेश्राम के कार्यक्रम को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। इसी की वजह से कई संगठन अब 22 अगस्त को यूपी बंद कराने पर आमादा हो गए हैं।

इस संबंध में ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और सहायक पुलिस कमिश्नर विकास कुमार पाण्डेय ने सुरक्षा व्यवस्था को खतरा बताते हुए धारा 144 लागू करने की बात कही है। उन्होंने तीन जून को कानपुर में फैली हिंसा का भी हवाला देते हुए कार्यक्रम को रद करने की बात कही है।

वहीं बामसेफ से जुड़े लोगों ने इसे बोलने की आजादी का उल्लंघन बताते हुए इसके विरोध का ऐलान किया है। ट्विट्र पर बाकायदा ऐसे ट्वीट्स की बाढ़ आ गई कि कल यूपी बंद रहेगा। तो इसका विरोध करने वालों ने नया ट्रेंड चलाया कल यूपी ओवर टाइम करेगा।