नशे में धुत्त बुजुर्ग ने लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को किया परेशान

उत्तर प्रदेश

पुलिस ने की पूछताछ तो बताया उसने गाड़ी से धक्का दिया तो उन्होंने दो लाख लूटने की झूठी अफवाह फैला दी

शाहजहांपुर, बीपी प्रतिनिधि। अल्लाहगंज थाना क्षेत्र मैं रविवार को करीब शाम 5 बजे के आसपास फतेहगंज निवासी राजेन्द्र कश्यप अपने क्षेत्र के गांव विचोला मे रामकृपाल के यहां रोडबेज से आए थे। अल्हागंज बस अड्डे पर सभी यात्री उतर गए। पर बुजुर्ग बैठे रहे थोड़ी दूर पर राजेन्द्र कश्यप ने कहा मुझे अल्लाहगंज बस अड्डे पर उतरना है तो परिचालक ने बताया अल्लाहगंज बस अड्डा पीछे निकल गया फिर परिचालक ने बस स्टैंड से कुछ दूरी पर बुजर्ग को हाईवे किनारे उतार दिया।

नशे की हालत में होने के कारण उनको उतरते समय कुछ चोट आ गई। बाद में आसपास के लोग मौके पर पहुचे तो वह गाड़ी वाले पर दो लाख रुपये लूटने का आरोप लगाने लगे। इस खबर से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुची पुलिस बुजुर्ग को अस्पताल ले गई और दवा दिलाने के बाद थाने लेकर पहुची जहा बुजुर्ग ने पुलिस को बताया।

उसको धक्का दिया तभी उन्होंने बोल दिया रुपये छीन लिए, एसओ प्रदीप सेहरावत ने बताया बुजुर्ग नशे में थे गाड़ी से उतरते समय उनके हल्की चोट लगी तभी नाराज होकर रुपये की लूट होने की अफवाह फैला दी। परिजनों से बात हुई ऐसी कोई घटना नही हुई। बुजुर्ग को पुलिस ने घर पहुचा दिया.. है।