सम्मेलन में गायघाट प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने, सूखे का सामना कर रहे किसानों के खेतों में अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन देने तथा 24 घंटे नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलन का होगा आगाज
मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गायघाट अंचल पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आज बोआरीडीह में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा वास रहित भूमिहीन परिवारों को पांच डीसमल आवासीय जमीन देने का निर्णय स्वागत योग्य है। इन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस सबाल पर काफी समय से संघर्ष कर रही थी। महागठबंधन सरकार आमजनों के अपेक्षाओं के अनुकूल काम करना शुरू कर दी है। बैठक में पार्टी का आगामी 28 अगस्त को रामनगर पंचायत के मध्य विद्यालय ग्यासुद्दीनपुर में आहुत पार्टी का 22वां गायघाट अंचल सम्मेलन की तैयारी का समीक्षा किया गया।
बैठक में सम्मेलन स्थल को दिवंगत अंचल सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह नगर करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन कक्ष का नामकरण पार्टी नेता शौकत अंसारी सभागार करने तथा सम्मेलन स्थल के मुख्य द्वार को रामबृक्ष राम द्वार करने का फैसला लिया गया। सम्मेलन में अंचल के विभिन्न पंचायतों से एक सौ प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।का० चन्देश्वर प्रसाद चौधरी तथा काॅ० राम बिलास राय जिला नेतृत्व की ओर से अंचल सम्मेलन के पर्यवेक्षक होंगे।
अंचल सम्मेलन में गायघाट प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने, किसानों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने तथा अभियान चलाकर खेतों में बिजली का कनेक्शन देने के साथ -साथ सभी बंद सरकारी नलकूपों को चालू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।
कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता बोआरीडीह पंचायत के सरपंच पार्टी नेता राजभूषण राम ने की। बैठक में मो० कलाम अंसारी, हरि किशोर ठाकुर, मोहन राउत, विनोद राय, शहादत अंसारी, मुन्ना सहनी, रामू राम, दशरथ सहनी, सीताराम ठाकुर, दिनेश मांझी, रतन दास आदि पार्टी नेता शामिल हुए।