मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। प्रेमचंद जयंती समारोह समिति 28अगस्त को स्थानीय जिला स्कूल में छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजन करेगी। इस प्रतियोगिता में शहर से लेकर गांव के स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से लेकर कक्षा दशम तक की छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। भाषण, निबंध, काव्यपाठ, एकल गीत, चित्रांकन और सामान्य ज्ञान-विज्ञान होग।कक्षा एक एवं उसके नीचे के बच्चों के लिए सिर्फ काव्यपाठ और चित्रांकन का विषय निर्धारित किया गया है।
बताते चलें कि प्रेमचंद जयंती समारोह समिति इस जिले में बीतै 23 सालों से। छात्र-छात्राओं के बीच ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करती आ रही है। कोरोना काल में पिछले दो साल यह आयोजन नहीं हो पाया था।लिहाजा इस बार इस प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काबुल उत्साह देखा जा रहा है।
इस बार की प्रतियोगिता में तीन हजार से अधिक छात्र- छात्राओं के भाग लेने की संभावना है। समिति इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों के अलावे सर्वाधिक सहभागिता वाले विद्यालयों को भी पुरस्कृत करती है।