स्टेट डेस्क/ पटना। सीएम नीतीश कुमार के गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री मो. इसराईल मंसूरी के साथ जाने का मामला अब तेजी पकड़ रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत ऐसा काम किया है और इसके लिए उन्हे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
वही इस मामले में आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी बेवजह इस मामले को तूल दे रही है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना बीजेपी का पुराना काम है। संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार पहले भी अपने उच्च पदस्त अफसरों से हिंदुओं के खिलाफ काम कराते रहे हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे काबा और मक्का मदीना जाकर अपनी सेक्युलरिज्म को दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने जो भी किया है वह क्षमा के योग्य नहीं है, बीजेपी इसका पूरजोर तरीके से विरोध करेगी। नीतीश कुमार की यह पुरानी आदत रही है, वे जब मुख्यमंत्री पद की भी शपथ लेते हैं तो ईश्वर का नाम नहीं लेते हैं।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है, बिहार में सब धर्म के लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। धर्म के नाम पर नफरत फैलाना बीजेपी का पुराना काम है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि बीजेपी का यह हाल हुआ है और बिहार में बीजेपी की और भी दुर्गति होनी बाकी है।