सेंट्रल डेस्क। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को तीसरे और आखिरी वनडे में 13 रन से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शानदार 130 रन की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा के 115 रन की पारी की बदौलत आखिरी ओवर तक लड़ी लेकिन जीत नहीं पाई। टीम इंडिया की यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि युवाओं से सजी टीम में केवल 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले जिम्बाब्वे का दौरा कर चुके हैं बाकी सब नए हैं।
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया ने जमकर इस जीत को सेलिब्रेट किया। पूरी टीम ने काला चश्मा गाने पर जमकर डांस किया। खासतौर से ईशान किशन, शिखर धवन और अपना पहला शतक लगाने वाले शुभमन गिल के मूव तो देखने लायक थे।