महाराष्ट्र विधानभवन में भिड़े शिंदे गुट और एनसीपी के विधायक, नारेबाजी और धक्का भी हुई

Politics trending ट्रेंडिंग महाराष्ट्र मुंबई

मुंबई, सेंट्रल डेस्क। महाराष्ट्र विधानभवन में शिंदे गुट और एनसीपी के विधायकों के बीच भिड़ंत हो गई है। दोनों पक्षों की तरफ से धक्का मुक्की और नारेबाजी भी की गई। 24 अगस्त को हुआ यूं कि सत्ता पक्ष (एकनाथ शिंदे गुट)के विधायक जब विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब विपक्ष (एनसीपी) के विधायक भी विधानभवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी। एनसीपी के आदित्य ठाकरे, बालासाहेब थारोत, अजित पवार भी नारेबाजी कर रहे थे। लेकिन तभी शिंदे ग्रुप के विधायक दिलीप मामा लांडे और एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी आपस में भिड़ गए।

महाराष्ट्र के कुछ भाजपा विधायकों और महाविकास अघाड़ी के विधायकों में राज्य विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध को लेकर बहस भी हुई है। इसका एक वीडियो एएनआई ने जारी किया है। महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले विपक्षी दलों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। मानसून सत्र कल यानी 25 अगस्त को खत्म होना है।

दरअसल विपक्ष के नेता अजीत पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने किसानों के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस नारे बाजी में विधायक आदित्य ठाकरे सहित उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कुछ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था। कुछ विपक्षी सदस्यों को तख्तियां पकड़े हुए देखा गया था, जिन पर शिंदे-फडणवीस नीत सरकार की वैधता पर सवाल उठाए गए थे।