पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठी चार्ज के खिलाफ बिहार सरकार का पुतला दहन

ट्रेंडिंग मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ बीपी प्रतिनिधि। राजधानी पटना में नियोजन की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ युवा संगठन ए आई डी वाई ओ की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल के सामने कंपनी बाग, मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “इंकलाब जिंदाबाद।” ” शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठी चार्ज क्यों ? बिहार सरकार जवाब दो । ” “शिक्षक अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठी चार्ज क्यों? बिहार सरकार शर्म करो।” “शिक्षक नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज क्यों ? बिहार सरकार जवाब दो।” ” शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठी चार्ज के अधिकारियों को दंडित करो।” शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन की मांग अविलंब पूरा करो।” आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

वहीं पर एक सभा हुई जिस सभा को संबोधित करते हुए युवा संगठन ए आई डी वाईओ के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर बिहार सरकार द्वारा बर्बर पुलिस लाठीचार्ज का घोर निंदा करते हैं ।

बिहार की वर्तमान सरकार जहां पर एक तरफ बीस लाख नौकरी देने का ढिढ़ोरा पीट रही है। तो दूसरी तरफ शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर बर्बर पुलिस लाठीचार्ज कर अपनी गैरलोकतांत्रिक रवैया को उजागर कर रही है। सभा को ए आई डी वाई ओ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला सचिव अनिल कुमार, जिला कमेटी सदस्य देवेन्द्र माझी, ने सम्बोधित किया। वहीं अवधेश कुमार, मो सरफराज, रितेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।