स्टेट डेस्क/ पटना। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है। विश्वास मत के प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में पक्ष में 160 मत मिले. जबकि विपक्ष में शून्य वोट मिले। इसकी वजह यह रही कि बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट किया था।
डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने वोटिंग के नतीजों की घोषणा की सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ,164 विधायकों में से 160 वोट पक्ष में पड़े। बता दें कि, नीतीश कुमार ने बीजेपी पर उनकी पार्टी जेडीयू को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए बीते नौ अगस्त को एनडीए से नाता तोड़ लिया था और आरजेडी के साथ जाते हुए महागठबंधन सरकार बना ली थी। महागठबंधन को आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं। 243 सदस्यों वाले बिहार विधानसभा में महागठबंधन के घटक दलों के 164 सदस्य हैं।
यह भी पढ़े..