शाहजहांपुर, चंद्रकांत दीक्षित। जनपद के मेडिकल स्टोरों पर नकली व जेनेरिक दवाइयों को नियम विरुद्ध बेचे जाने की शिकायतें आये दिन आ रही हैं। जिसको लेकर प्रशासन दिन पर दिन अभियान चलाकर चेकिंग कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के औषधि निरीक्षक ने बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया।जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के आदेश के अनुपालन में औषधि निरीक्षक सन्दीप कुमार गुप्ता द्वारा जनपद के जिला अस्पताल के सामनें संचालित मेडिकल स्टोरों की जाँच की गयी जिसमें बाबा मेडिकल स्टोर, राजा मेडिकल एजेन्सी, राजा मेडिकल हाल पर छापेमारी की गयी, जिसमें अनेक अनियमिततायें पायी गयी।
मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में औषधियों का क्रय विक्रय व भण्डार किया जा रहा था। औषधियों के क्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत ना किये जाने के कारण औषधियों की विक्री पर रोक लगायी गयी व लाइसेंस के निलम्बित करने की कार्यवाही संस्तृति कर दी गयी है। मौके पर फर्म के फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में अनाधिकृत रूप से मेडिकल स्टोर का का संचालन किया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक के द्वारा औषधियों के क्रय-विक्रय व भण्डार पर रोक लगा दी गयी है। मौके पर दो संदिग्ध औषधियों के नमूनें जॉच/परीक्षण हेतु. संग्रहित किये गये व लाइसेंस के निलम्बित करने की कार्यवाही संस्तुति कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी है। प्रशासनिक कार्यवाही के बाद मेडिकल स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकतर व्यापारी मामला निपटाने के लिए साम दाम दण्ड भेद का सहारा भी ले रहे हैं।