बीपी डेस्क। बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दिया है. बीजेपी ने अब विजय कुमार सिन्हा को नेता विपक्ष बनाया गया है. विजय सिन्हा की गिनती बिहार बीजेपी के सीनियर नेताओं में होती है. पिछली सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. इस फैसले पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विजय सिन्हा विधायक दल के नेता होंगे और सम्राट चौधरी विधान परिषद में हमारे नेता होंगे. विजय सिन्हा भूमिहार समुदाय से आते हैं. बीजेपी के इस फैसले को भूमिहार समुदाय को खुश करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
बिहार में चर्चा है कि भूमिहार समुदाय बीजेपी से नाराज है. बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी की जीत से ये बात पुख्ता होती दिखाई दी. ऐसे में इस समीकरण को साधने के लिए बीजेपी ने नेता विपक्ष के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नाम पर मुहर लगाई. बता दें कि बुधवार को विजय कुमार सिन्हा ने सत्तारूढ़ महागठबंधन द्वारा उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर नाराजगी जताने के बाद सदन में स्पीकर पद से इस्तीफा देने की घोषणा की.
महागठबंधन सरकार के शक्ति परीक्षण के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होते ही उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना जवाब देने के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. इससे पहले, उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के बजाय सदन की आगे की कार्रवाई वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र नारायण यादव द्वारा संचालित किए जाने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘बहुमत का सम्मान करते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं.’’
हजारी के बजाय नरेंद्र नारायण यादव द्वारा आगे की कार्रवाई संचालित किए जाने की घोषणा का विरोध करते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपनी सीट से उठकर कहा, ‘‘यह नियमों के खिलाफ है. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष कार्यवाही का संचालन करते हैं.’’ इस बीच, हंगामे के बीच वह जल्दबाजी में सदन से बाहर निकले और बीजेपी के विधायक भी ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए उनके पीछे बाहर निकल आए.