स्व. बीपी मंडल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

पटना

पटना, बीपी डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल की जयंती आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन देशरत्न मार्ग चौराहे पर स्थित स्व. बीपी मंडल की प्रतिमा के निकट आयोजित की गई, जहाँ राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर, गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो इसराईल मंसूरी, स्व. बीपी मंडल की पुत्री वीणा देवी, स्व. बीपी मंडल के पौत्र एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक डॉ. मनीष कुमार मंडल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों स्व. बीपी मंडल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्व. बीपी मंडल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते । मधेपुरा में हम इनके घर पर भी जाते रहे हैं। इनके परिवार के लोगों से बहुत अच्छा संबंध है। इनके प्रति हमलोगों का सम्मान का भाव| स्व. बीपी मंडल की मूर्ति यहां स्थापित की गई है, हम यहां हर बार आते हैं।