नित्यानंद को तेजस्वी ने दी चेतावनी, एगो केन्द्र में मंत्री हैं..जो बिहार में महाराष्ट्रा वाला खेला करना चाह रहे थे..वो थोड़ा लाइन में रहे नहीं तो…

ट्रेंडिंग बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमला बोला है। कहा है कि भाजपा के एगो केन्द्र में मंत्री हैं..जो बिहार में महाराष्ट्रा वाला खेला करना चाह रहे थे..वो थोड़ा लाइन में रहे नहीं तो सब कुछ ठंडा दिया जाएगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अभी मुख्यमंत्री बनने का सपना टूटा है ना..अब संभल जाइए..ज्यादा ख्वाब ना देखें..आपको दिल्ली वाला भी नहीं बचाएगा। राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बातें कही। अभी तो शुरुआत है ये लोग अपना लीला दिखाना शुरू कर दिये हैं। लेकिन जब जनता अपना आंदोलन शुरू करेगी और हमारी लडाई लड़ेगी तब पता चल जाएगा। बीजेपी मेन मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। हम सबुत पर बात करते हैं सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि यह बिहार है। बिहार में जबरन डरवाकर कोनो काम ना होला।

सीबीआई, ईडी और कुछ सुत्र वाले पत्रकार चाहेंगे कि नाम बदनाम कर दें तो समझ जाइये ये बिहार है सब कुछ ठीक कर देता है। इस तरह की कार्रवाई कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई के प्रति विश्वास खत्म हो गया है। 15 साल के बाद सीबीआई की नींद खुली है। जिस दिन बहुमत सिद्ध करना था उसी दिन सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की। जांच एजेसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे लिए इन जमाइयों से जनता लड़ाई लड़ेगी।

कुछ मीडिया हाउस के माध्यम से बताया जा रहा है की “अर्बन क्विट” नाम से एक मॉल का निर्माण चल रहा है। जिसमें तेजस्वी यादव का हिस्सेदार है तो हमने पता किया तो जो कंपनी इस मॉल का निर्माण कर रहे हैं वो व्हाइट लाइन कॉरपोरेशन लिमिटेड नमक कंपनी इसका निर्माण करा रही है। नवदीप,अतम प्रकाश के नाम से शेयर हैं। अगर मैं इस कंपनी का डायरेक्टर या शेयर होल्डर हूं तो मेरा नाम कहां हैं। 2005 में जिसकी नौकरी हुई वो जमीन 2015 में बेच रहे हैं। उनके ऊपर भी रेड किया जा रहा है और उन्हें डराया जा रहा है कि लालू यादव से संबंध रखोगे तो गिरफ्तार हो जाओगे और लालू यादव को भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं।

तेजस्वी ने पूछा कि सीबीआई यह खुलासा करे की कल की रेड में उन्होंने तेजस्वी यादव के नाम पर क्या कुछ पाया है। यदि मेरे नाम से एक भी कागजात हैं तो उसे सार्वजनिक कीजिए। तेजस्वी ने कहा कि नुकसान में चल रही रेलवे को लालू यादव ने मुनाफा कराया। जो रेलवे को मुनाफे में लाया उसे ही फंसाया जा रहा है जबकि जो लोग रेलवे को बेच रहे हैं उन पर मुकदमा होना चाहिए था। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई वाले जांच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और मारपीट भी कर रहे हैं। सभी महागठबंधन के नेताओ को जेल में बंद कर दो, हम लोग बीजेपी के जमाइयों से लड़ लेंगे।

यह भी पढ़े…