डुमरांव : उत्सवी माहौल में मनाया गया कृषि अभियंत्रिकी कालेज का प्रथम स्थापना दिवस

बक्सर

छात्र-छात्राओं के बीच ‘डिजिटल एजुकेशन का कृषि अभियंत्रिकी में महत्व ’विषय पर प्रतियोगिता आयोजित। प्रतिभागी छात्र छात्राओं में राजीव रंजन एवं आर्दश रहे अव्वल।

बक्सर,विक्रांत। डुमरांव स्थित कृषि अभियंत्रिकी कालेज की प्रथम स्थापना दिवस शुक्रवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया। कालेज प्रांगण स्थित सभागार में आयोजित प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का उद्घाटन प्राचार्य प्रो.जे.पी.सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर समारोह को प्राचार्य प्रो.सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान विषम परिस्थितियों के बीच पठन पाठन करने वाले छात्र व छात्राएं बधाई के पात्र है।

उन्होनें छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रथम बैच के छात्र छात्राओं को बेहतर परिणाम के बूते कालेज का नाम रौशन होगा। उन्होनें छात्र छात्राओ से पठन पाठन पूरी लगन व सर्मपण के साथ करने की अपील की। उन्होनें कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में सिर्फ परीक्षा पास कर लेना कोई मायने नहीं रखता है। बल्कि अव्वल दर्जा से परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राओं की संस्थान के आलावे समाज में सम्मान के साथ पहचान बनता है। कृषि कालेज के वरीय प्राध्यापक डा.धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के मानव जीवन अधूरा है।

डा.सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कृषि अभियंत्रिकी शिक्षा का काफी महत्वपूर्ण हो गया है। वैज्ञानिक डा.बिनोद कुमार सिंह नें छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह को अन्य वक्ताओं में वैज्ञानिक डा. चंद्रशेखर प्रभाकर, डा.मणीभूषण ठाकुर,ई.विकास चंद्र वर्मा, डा.अखिलेश कुमार सिंह, एनएचएम प्रदीप कुमार सिंह एवं लेखा पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार राम ने संबोधित किया। समारोह का संचालन महिला वैज्ञानिक डा.नीतू कुमारी सिंह ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक पवन शुक्ला ने की। कालेज की स्थापना दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं के बीच देर शाम तक उत्सवी माहौल बना रहा।

तत्पश्चात छात्र छात्राओं के बीच ‘डिजीटल एजुकेशन का कृषि अभियंत्रिकी में महत्व‘ बिषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजीव कुमार रंजन, आर्दश कुमार, अनन्या राय, गोविंद कुमार एवं स्वीटी कुमारी सहित आधा दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्दश कुमार एवं द्वितीय स्थान राजीव कुमार रंजन ने प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो.जे.पी.सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के अव्वल छात्र को विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के बीच सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े..