Hallet Hospital की मैटेनिटी विंग में पीआईसीयू को अत्याधुनिक बनाया

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के हैलट की मैटेनिटी विंग में संचालित पीआईसीयू को अत्याधुनिक कर दिया गया है। अब नवजातों को बेहतर इलाज के जरिए नई जिन्दगी मिलेगी। जीएसवीएम के मीडिया प्रभारी डॉक्टर गणेश शंकर ने जानकारी दी कि सीएसआर (CSR) फंड से पावर ग्रिड कार्पोरेशन ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है । पावर ब्रिड ने फ्लोर को पूरा बनावाया है। कार्पोरेशन की ही मदद से वहां पर 14 वेंटीलेटर लगाए गए है।

100 सेंसर बेड व 20 एसी भी सीएसआर की बदौलत लगाए गए है। इस पहल का उद्देश्य नवजात बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराना है। ‘बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. यशवंत राव ने बताया कि पीडियाट्रिक्स इंसेंटिव केयर यूनिट को अत्याधुनिक बनाया गया है। जिसके तहत विदेशी कंपनियों के 14 वेंटीलेटर लगाए गए है।

100 हाई क्वालिटी फंक्शन वाले बेड भी स्थापित किए गए हैं। इस पूरे काम में तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च हुए है। वरिष्ठ चिकित्सकों का मानना है कि तो हैलट के हाईटेक हो जाने से नवजात बच्चों को नई जिन्दगी देने में मदद मिलेगी।