चंपारण : विचाराधीन कांडों के निष्पादन में सभी लोक अभियोजक तेजी लाएं : एसपी

बिहार मोतिहारी

-पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में अभियोजन कार्यों की हुई पाक्षिक समीक्षा बैठक

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में सफल एवं सुदृढ़ अभियोजन को लेकर अभियोजन कार्यों की पाक्षिक समीक्षा बैठक हुई। इस समीक्षा बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) पुलिस कार्यालय के अभियोजन कोषांग प्रभारी, जिले के लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक उत्पाद, विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो, सहायक अभियोजन पदाधिकारी (जुवेनाइल) नोडल पदाधिकारी (त्वरित विचारण) भी शामिल हुए।

एसपी ने सफल अभियोजन के लिए न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों में ससमय कांड दैनिकी, जख्म प्रतिवेदन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि की उपलब्धता पर सभी पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही त्वरित विचारण के तहत विचाराधीन कांडों में लोक अभियोजकों से और अधिक तेजी लाने का एसपी ने निर्देश दिया। वहीं त्वरित विचारण के तहत अधिकाधिक महत्वपूर्ण कांडों को शामिल करने के लिए जोर दिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोक अभियोजकों ने अभियोजन कार्यों में पुलिस के साथ समन्वय के लिए इस पाक्षिक समीक्षा बैठक की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा गया। साथ ही, सभी लोक अभियोजकों द्वारा अभियोजन के विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव एवं चर्चा भी प्रस्तुत की गई। वहीं सफल अभियोजन एवं अपराध नियंत्रण के अन्योन्याश्रय संबंध के विशेष रेखांकन के साथ समीक्षा बैठक समाप्त की गई।