JHARKHAND, बीपी प्रतिनिधि। झारखंड की सियासत (Jharkhand Political Crises) के लिए आज का दिन काफी अहम है। किसी भी वक्त सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी जा सकती है। इस संकट के बीच आज तीसरी बार सीएम ने लगातार दूसरे दिन विधायक दल की बैठक बुलाई है। विधायक दल की इस बैठक में आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (congress)के विधायकों को भी बुलाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)भेजने की तैयारी है। विधायक शनिवार को बैठक में अपनी गाड़ी में कपड़ों से भरे हुए बैग लेकर पहुंचे हैं। चुनाव आयोग की सिफारिश पर राज्यपाल रमेश बैस कभी भी अपना फैसला दे सकते हैं। ऐसे में विधायकों को एकजुट रखने और सरकार बचाने की कोशिश लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज तीसरी बार यूपीए विधायकों की बैठक सीएम आवास पर शुरू हुई।
खदान लीज मामले में चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की है। भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई हुई थी। जिसके बाद आयोग ने राज्यपाल को अपनी राय भेजी है।