UP NEWS : अब रेलवे मथुरा-वृंदावन के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी में

उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow, बीपी प्रतिनिधि। अब रेलवे मथुरा-वृंदावन के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी में है। मार्च 2023 तक इसका संचालन शुरू करने को काम पूरा करने का लक्ष्य है। रेलवे ने गति शक्ति यूनिट को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। आज आगरा पहुंचे उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

12 किमी लंबे ट्रैक पर पांच स्टेशन बनाए जाएंगे। हर 35 मिनट पर ट्रेन मिला करेगी। यह जिम्मेदारी गति शक्ति यूनिट को आगरा फोर्ट, ईदगाह स्टेशन और कुबेरपुर में मालगोदाम के रिडवलपमेंट को सौंपी गई। रेलवे को आगरा में मेट्रो के आने से पहले फोर्ट स्टेशन पर कई बदलाव करने हैं।

ईदगाह स्टेशन को शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन बनाने पर काम किया जाना है। महाप्रबंधक सुबह प्रयागराज एक्सप्रेस से आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे। कल कोच डिपो व अन्य स्टेशनों के निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़े..