मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। आज स्थानीय खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर कांग्रेस सोसल मिडिया डिपार्टमेंट, किसान कांग्रेस एवम महिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश ने की! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वेद प्रकाश ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर दिनांक 4सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ व्यापक हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित है।
जिसके माध्यम से संपूर्ण देश के किसान मजदूर मध्यम वर्गीय परिवार जो महंगाई और बेरोजगारी के अध्यापक दंश को झेल रहे हैं उस पर केंद्र की सरकार के द्वारा जीएसटी लगाकर लोगों के कमर को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं पर बेतहाशा मूल्यवृद्धि कर आम लोगों का शोषण किया जा रहा है ।
इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी महंगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर पूरे हिंदुस्तान के कांग्रेसियों को इकट्ठा कर आम लोगों के हित में इस सरकार को जगाने का कार्य करेगी और सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करेगी ताकि इस बढ़े हुए मूल्यों को अविलंब वापस लिया जा सके । आज इसी सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर मुजफ्फरपुर जिले से कांग्रेसियों का व्यापक जत्था कार्यक्रम में उपस्थित कैसे हो और कार्यक्रम की सफलता हेतु व्यापक विमर्श किया गया।
जिला कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के साथी गण अपने 500 कार्यकर्ताओं के साथ मुजफ्फरपुर से चलकर दिल्ली इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा देवी, मुमताज अंसारी, ओंकार नाथ चौधरी, अभिषेक रंजन, अधिवक्ता मनोज कुमार, रमेश तिवारी, विरेंद्र कुमार, सत्यनारायण यादव, विकास कुमार टुल्लू, राघवेंद्र पांडे, शैलेंद्र शर्मा, छोटी कुमारी, मोहम्मद अनवर अली, राम बच्चन मालाकार समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे