India vs Pakistan : हार्दिक ने छक्का लगाकर छुड़ाया पाकिस्तान का छक्का

trending ट्रेंडिंग स्पोर्ट्स

Dubai Asia Cup 2022 : मात्र दो गेंद रहते हार्दिक ने छक्का लगाकर पाकिस्तान का छक्का छुड़ा दिया। भारत पाकिस्तान का मैच हो तो देखने वालों का चार्म और भी बढ़ जाता है। उस पर एशिया कप के पहले ही मुकाबले में जब दोंनो चिर प्रतिद्वंद्वी आमने सामने हो तो फिर कहने ही क्या! T-30 का यह मैच रहा भी काफी रोमांचक। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम  19.5 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना पाई। भारत ने 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच में कोहली का बल्ला भी जमकर चमका। भारत की ओर से कोहली और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ लड़खड़ाई जब पहले ही ओवर केएल राहुल के रूप में अपना विकेट गंवाया।

उसके बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 49 रन की पार्टनरशिप हुई। विराट कोहली 35 और रोहित 12 रन बनाकर पेवेलियन पहुंचे। इसके बा दसूर्यकुमार ने जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्यकुमार 18 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। रविंद्र जडेजा तब भी क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन की साझेदारी हुई। जडेजा आखिरी ओवर में 35 रन बनाकर बोल्ड हुए। लेकिन हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई।

इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी ने इस जीत की नींव रख दी थी। इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भुवनेश्वर और हार्दिक ने उनके फैसले को सही भी साबित कर दिया। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए। इसमें पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट भी शामिल था। वहीं हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटखा डाले। युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिए अपने नाम किए।