Inter State Crime : दस राज्यों में ठगी करने वाले दबोचे

trending ट्रेंडिंग

Kashi, beforeprint: इंडस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बनकर दस राज्यों के करीब 300 लोगों से ठगी करने वाले गिरोह को वाराणसी पुलिस ने लखनऊ में भंडाफोड़ किया। एक आरोपी लखनऊ से तो दूसरा बलिया से दबोच लिया गया है। आरोपी की पहचान अर्णेश सीता और उसका सहयोगी गैंग बलिया निवासी बालचंद चौरसिया है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि पटना का मूल निवासी के अरुणेश सीता पहले रिलायंस लाइफ की इंश्योरेंस की पश्चिम बंगाल और बिहार शाखा में काम करता था।

वर्ष 2010 में उसने अपने साथियों अनिल त्रिवेदी और राशिद के साथ इंडस बेयर इंडस्टीज लिमिटेड कंपनी के साथ कुछ और कंपनियां खोली। कम्पनी ने चार साल में लोगों को दोगुना पैसा देने का झांसा देना शुरू किया। अरुणेश और उसके गिरोह के लोग सामान्य जन को एफडीआर और शेयर में इन्वेस्ट करके लालच में फंसाते थे।

इसके लिए बाकायदा डायरेक्टर, एरिया मैनेजर, ब्रांच मैनेजर आदि की नियुक्ति भी की गई। निवेशकों के पैसे से उसने पश्चिम बंगाल के वर्धमान में होटल, पटना में बेशकीमती प्लॉट, दिल्‍ली में मॉल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी। उसने पांच भोजपुरी फिल्में भी प्रोड्यूस कीं। अरुणेश अपने लोगों को फाइव स्टार होटल में सक्सेस पार्टियां भी देता था।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसमढ़ में उसने सैकड़ों लोगों को झांसे में ले लिया। कई राज्यों में इस गिरोह के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।