-मोतिहारी नगर के थानाध्यक्ष बने मुकेश चन्द्र, ढाका में गौरी, गोविंदगंज में विजय कुमार चौधरी, छतौनी में विजय तो चकिया में राधेश्याम को मिला कमान
Motihari, Rajan Dutt। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जिले के 02 अंचल निरीक्षक, विभिन्न 07 थानों में नए थानाध्यक्षों एवं पुलिस कार्यालय में 01 पुलिस निरीक्षक की नए ओएसडी, एएलटीएफ, विधि प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की है। एसपी ने रिक्ति एवं बेहतर उपयोगिता के आधार पर वस्तुनिष्ठ मापदंडों के आलोक में एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नए अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्षों आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिसमें मधुबन के इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुमार को मोतिहारी नगर थानाध्यक्ष, केसरिया इंस्पेक्टर गौरी कुमार को ढाका थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव को चकिया थानाध्यक्ष, गोविंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार को छतौनी थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र के इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी को गोविंदगंज थानाध्यक्ष, विधि शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर सूर्यमणि कुमारी को केसरिया अंचल इंस्पेक्टर, एएलटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी को मधुबन अंचल इंस्पेक्टर,
पुलिस केंद्र के इंस्पेक्टर कृष्ण नाथ साफी को एलटीएफ/ विधि शाखा के पुलिस अवर कार्यालय का ओएसडी, हरपुर ओपी प्रभारी राजीव कुमार को पिपरा थानाध्यक्ष एवं छतौनी थाना के पुअनि मो शारूख को हरपुर ओपी प्रभारी के पद पर प्रतिनियुक्ति की गई है। एसपी ने सभी नये पुलिस पदाधिकारियों को उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हुए जनता की संवैधानिक उम्मीदों एवं आशाओं पर खरा उतरने का निर्देश दिया है।