HC का आदेश- चार महीने में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सर्वे पर फैसला दे कोर्ट

News trending ट्रेंडिंग

Mathura, Beforeprint: Allahabad HC ने चार महीने में मथुरा जिला अदालत से उस याचिका पर फैसला देने को कहा है, जिसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर की वीडियोग्राफी सर्वे कराने की मांग की थी। याचिका मनीष यादव की ओर से दाखिल की गई थी।

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस का भी सर्वे कराने का फैसला मथुरा जिला अदालत में लंबित है। इस सिलसिले में मनीष यादव ने याचिका दायर की थी।

इस मामले पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने मथुरा जिला अदालत में सर्वे को लेकर लंबित याचिका पर चार महीने में फैसला सुनाने का आदेश दिया है। हालांकि याचिकाकर्ता मनीष यादव ने दावा किया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वीडियोग्राफी सर्वे कराने का आदेश दे दिया है।