Kanpur : किराना व्यापारी के घर मे घुसे लुटेरों ने की लूटपाट, पुलिस कर रही तलाश

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur, Beforeprint : के बर्रा के मर्दनपुर गांव में देर रात नकाबपोश चार से छह बदमाशों ने देर रात एक किराना व्यापारी के घर पर असलहो के बल पर लूट की। व्यापारी और उसकी पत्नी को तलवार लगाकर और तमंचा अड़ाने के बाद रुपए और जेवरात लूट लिए। इसके बाद बाहर से कुंडी लगाकर भाग निकले। बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। खुलासे के लिए छह टीमों को लगाया गया है।

मर्दनपुर गांव में रहने वाले अतुल साहू की घर पर ही किराने की दुकान है। अतुल ने बताया कि सोमवार रात को 11 बजे पत्नी ललिता और छह साल के बेटे कार्तिक के साथ सो गए थे। देर रात 1:30 घर में दाखिल हुए तीन नकाबपोश बदमाशों ने दंपति को जगाया। नींद से उठते ही बदमाशों ने अतुल को दबोच लिया और गर्दन पर तलवार रख दी। जबकि पत्नी के भी तमंचा अड़ा दिया। कहा कि अगर शोर मचाया या होशियारी दिखाई तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद ललिता के गले से मंगलसूत्र, कान के टप्स और अन्य जेवरात उतरा लिया। ललिता ने कहा मंगलसूत्र छोड़ दीजिए शादी की इकलौती निशानी है। डकैतों ने कहा कि मुझे पैसो की सख्त जरूरत है, इसे नहीं छोड़ सकता। इसके साथ ही घर में रखा 45 हजार कैश भी ले लिया। इसके बाद दोनों को कमरे में बाहर से कुंडी बंद करके डकैत भाग निकले।

दंपति ने बताया कि तीन बदमाश घर के भीतर और दो से तीन बाहर थे। जो बाहर से आने-जाने वालों पर निगाह बनाए हुए थे। सुबह दंपति घर से बाहर आए और चंद कदम की दूरी पर रहने वाले अतुल के भाई अमित व अंकित समेत परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी। सूचना पर बर्रा पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है।

शातिर बदमाश काफी होशियार थे। उन्हें पता था कि अगर मोबाइल ले गए तो पकड़े जा सकते हैं। डकैती के दौरान बदमाशों ने दंपति का मोबाइल तो लिया, लेकिन जाने से पहले घर के बाहर स्विच ऑफ करके छोड़ दिया। व्यापारी को बता भी दिया था कि मोबाइल नहीं ले जाएंगे। घर के बाहर छोड़ देंगे। सुबह उठा लेना। पुलिस को शक है कि इलाके के शातिर लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया है।

किराना व्यापारी अतुल ने बताया कि घर के बाहर महुआ का पेड़ लगा हुआ है। पूरी आशंका है कि डकैत पेड़ से ही निर्माणाधीन घर में दाखिल हुए और जीने से नीचे पहुंचे। मकान निर्माणाधीन होने के चलते अभी चारों तरफ से बंद नहीं है। इसी का फायदा उठाते हुए डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आशंका है कि गांव के ही किसी नजदीकी ने वारदात को अंजाम दिया है। क्यों कि उसे सबकुछ बारीकी से मालूम था।

बता दें कि डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने डकैती के खुलासे के लिए छह टीमों का गठन किया है। इलाके के लोगों से पूछताछ करके वारदात का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही एक-एक घर से यह भी जांच की जा रही है कि वारदात के बाद गांव का कौन सा व्यक्ति गायब है। पुलिस ने कई लोगों को संदेह के घेरे में लेकर पूछताछ शुरू की है। लेकिन पुलिस को डकैतों का कोई सुराग नहीं मिल सका।