Unnao, Ashok tripathi : सरकारी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार आर बी एस के योजना काफी लंबे समय से चला रही है लेकिन पुरवा तहसील क्षेत्र के अधिकांश स्कूलो के बच्चे इस सुविधा से पूरी तरह वंचित हैं तहसील क्षेत्र के असोहा, पुरवा, हिलौली, मौरावां, आदि की सीएचसी से डाक्टरों की टीमें केवल इस योजना की कागजी खानापूर्ति करने तक ही सीमित है और इस योजना के अन्तर्गत आने वाला बजट सीएचसियो के अधीक्षको से लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हजम कर रहे है।
गौर रहे कि, सरकार ने प्राथमिक स्कूलो के बच्चो के स्वास्थ्य चेक करने तथा बच्चो उनकी बीमारी के हिसाब से निशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए आर बी एस के नाम से टीमों को लगा रंखा है जो हर माह स्कूलो में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करती है, इसके लिये सीएचसी के अधीक्षक दो दो प्राइवेट चार पहिया वाहनों को किराये पर लेकर टीम भेजते हैं।
लेकिन यह स्वास्थय टीमें लंबे समय से किसी स्कूल में नहीं गयी और टीम के डाक्टर तथा स्टाफ इसकी कागजी कार्रवाई मेनटेन कर वाहन का किराया तथा टीए डीए सब लेकर जेबे गरम कर रहे हैं पूछने पर असोहा, मौरावां, पुरवा आदि सीएचसी के प्रभारी कहते है टीमें बराबर स्कूलो में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल तथा दवाओं का बितरण करती है लेकिन स्कूलो के टीचर का कहना है कि, डाक्टरों की टीमें तो आती नहीं आशा बहू कभी कभी बच्चों के पेट के कीड़ो की दवा दे जाती है।