अध्यक्ष पद के लिए खरीद-फरोख्त जोड़-तोड़ नहीं अब सीधे जनता ही चुनाव करेंगे
Sasaram, Arvind Kumar Singh : नगर परिषद के चुनाव की आहट शुरू हो गई है। इस बार पहली बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए जनता मत का प्रयोग कर चुनाव करेगी। पूर्व में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत और नगर परिषद के जीते वार्ड सदस्य अपने मत का प्रयोग कर चुनाव करते थे। बोर्ड का गठन करने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सशक्त कमेटी के अन्य नगर परिषद/नगर पंचायत की कमेटियां वार्ड सदस्यों के माध्यम से बनाई जाती थी। लेकिन इस बार नगर परिषद द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए जनता खुद ही चुनाव करेगी।
सरकार की मानसा है कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड सदस्यों की जोड़-तोड़ से मुक्ति मिलेगी और जो भी अध्यक्ष चुनाव जीतेगा उसे अपनी कुर्सी बचाने के बजाय विकास कार्यो पर ध्यान रहेगी। लेकिन वार्ड सदस्यों को भी बोर्ड का गठन करने के कई कमेटियों में रखने के लिए और नगर परिषद के सदन चलाने के लिए वार्ड सदस्य का चुनाव कराया जाएगा। नगर परिषद नोखा में कुल 25 वार्ड में चुनाव कराया जाएगा इनमें अनुसूचित जाति 4606, अनिसुचित जन जाती 6, कुल 40हजार 120 मतदाता है।
जो मत का प्रयोग कर अपने अध्यक्ष पद के चुनाव करेंगे। वही वार्ड की आरक्षण रोस्टर के लिए अधिकारियों ने तैयार कर लिया है और इसे अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा दिया गया है। अगर अनुमोदन हो जाएगी तो नगर परिषद नोखा की वर्णों की आरक्षण रोस्टर इस तरीके से लागू होगी ।जिनमें नगर परिषद नोखा के वार्ड नंबर अनारक्षित वार्डों में वार्ड नंबर 1 ,2 ,3, 4, 6 , 8, 9, 17, 22 वही अनारक्षित महिला के लिए वह वार्ड संख्या 5, 7,11, 13, 14, 11,19, 20, 24 अनुसूचित जाति के लिए वार्ड नंबर 10, 23 , अनुसूचित जाति महिला 21, पिछड़ा वर्ग 16,18,25, पिछड़ा वर्ग महिला 15 को रखा गया है।