Patna : मुख्यमंत्री ने BPSC अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर बुलाई बैठक

पटना बिहार

Patna, StateDesk : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या को संज्ञान लिया है। सीएम नीतीश ने इसके समाधान के लिए मुख्य सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्या पर विचार किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मांगे कितनी जायज है इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे।

बीपीएससी के अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू करने और दो दिन परीक्षा आयोजित किये जाने का विरोध कर रहे थे। इसे लेकर भारी संख्या अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे थे। बीपीएससी के गेट पर बिहार छात्र प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस उन्हें हटाने पहुंच गयी और इस दौरान उन पर लाठीचार्ज भी किया गया। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर संज्ञान लिया है। समस्या के समाधान के लिए मुख्य सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बात की जानकारी सीएमओ बिहार के तरफ से दी गई है।

बता दें कि पटना में बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गये थे। पुलिस की इस कार्रवाई और बीपीएससी के अधिकारियों की मनमानी से परेशान अभ्यर्थी बुधवार की देर शाम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। राबड़ी आवास के बाहर भारी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी मौजूद थे। लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हुई। जिससे नाराज होकर अभ्यर्थियों ने कह दिया कि सरकार में आते ही तेजस्वी यादव बदल गये हैं।