Kanpur, Bhupendra Singh। 10 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (आरएसडब्ल्यूएस) के दूसरे संस्करण में विश्व के महान व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेन्दुलकर इंडिया लीजेंड्स का नेतृत्व करेंगे इसके लिए गुरुवार को मुम्बई में क्रिकेट के भगवान सचिन तेन्दुलकर ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेले जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (आरएसडब्ल्यूएस) के दूसरे संस्करण में विश्व की लगभग 7 टीमें शिरकत करेंगी।
जिसमें गत चैंपियन भारत लीजेन्डेस समेत ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के लीजेन्ड क्रिकेटर अपनी पुरानी प्रतिभा को का कार्य करेंगे।इस प्रतियोगिता के कन्वेनर अनस बकाई के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय टी-टवेन्टी मुकाबलों की ही भांति इसका आयोजन किया जाएगा।साथ ही उन्होंने बताया कि इस कान्से्प्ट् के पीछे नगर से खो रहे क्रिकेट के वजूद को वापस लाने के लिए प्रयास है।
उन्होंने इस प्रतियोगिता के जनक रवि गायकवाड के साथ मिलकर तीन साल पूर्व इसे शुरु किया था लेकिन कोरोना के चलते वह कई चरणों के बाद पूरा हो सका था। उन्होंने बताया कि ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में इस लीग प्रतियोगिता का ओपनिंग मैच खेला जाएगा।वैसे तो यहां पर 6 से 7 मैच आयोजित होने की संभावना है बस आयोजन स्थल उन तारीखों पर उपलब्ध हो जाए।
उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस संस्करण में नई टीम हैं और वे देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्य रूप से खेले जाने वाले 22-दिवसीय आयोजन के दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दिग्गज शामिल होंगे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (RSWS) को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है लीग के अन्य विपणन अधिकार धारक हैं, जबकि प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) आयोजकों द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ सीज़न 2 के बारे में बोलते हुए, भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “सड़क सुरक्षा वर्ल्ड सीरीज़ क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति इसमें शामिल हो।
इस देश को जागरूक होने और सड़क पर रहते हुए हर नियम और कानून का पालन करने के लिए और ऐसा होने के लिए, हमें लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी, यह श्रृंखला भारतीयों पर जीवन बचाने के लक्ष्य को हासिल करने और हासिल करने में सक्षम होगी। अनुराग ठाकुर, ने कहा है कि उन्हे यकीन है कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता से सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देगी और सड़क पर उनके व्यवहार के प्रति लोगों की मानसिकता को प्रभावित करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।
बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख ने यह भी कहा कि वह “यह जानकर बेहद खुश हैं कि आठ देशों यानी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत के दिग्गज इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।”