Sasaram : ठनका गिरने से चार लोगों की मौत दो बाल बाल बचे

बिहार सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh : गुरुवार को जिले के में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।इनमें कि नोखा थाना क्षेत्र में जालिम टोला के पास 2 लोगों की मौत हुई और एक नोहटा थाना और एक चेनारी थाना के बादल गढ़ की घटना घटी नोखा थाना क्षेत्र में पिता पुत्र की मौत हो गई। नोखा थाना क्षेत्र के जालिम टोला के पास ठनका गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के मदन कुमार एवं उनके पुत्र अमित कुमार उर्फ अमित राज बताए जा रहे हैं ।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कुरियर टून्नीलाल बाल बाल बचे। जिन्हें के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है। घटना बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को बारिश शुरू हुई तो अकोढ़ी गोल निवासी और दो राहगीर जालिम टोला के पास स्थित भोजपुर राजावहां के पास विशाल इमली के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए। जहां पर के तेज गर्जन के साथ बिजली चमकी और पेड़ से टकराई जहां पर पेड़ के पास के पास खड़े दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं के दूसरी साइड में खड़े दो लोग घायल हो गए।

इसमें घायल टुनि कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य में कराया गया। एक व्यक्ति को सासाराम ले गए। जालिम टोला के ग्रामीणों ने बारिश के बीच में किसी राहगीर ने सूचना दी तो ग्रामीण दौड़ घटनास्थल पहुंचे और वहां से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। यहां पर सूचना के बाद घटनास्थल पर सीओ सुमन कुमार एसआई चन्द्र शेखर शर्मा, एसआई प्रताप कुमार सहित पुलिस पहुंच करके वहां पर शव के तलाशी ली यहां पर के आधार कार्ड के अनुसार अकोढ़ी गोला के निवासी के रूपके पहचान कर यहां से की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन घटनास्थल पहुंचे। मृतक के यहां पर के पिता के 3 पुत्र से छोटा पुत्र था वहीं परिजनों में घटना अस्थल पर रो रो कर के बुरा हाल हो गया। मृतक के भाभी रीना देवी घटना से पहुंचकर के शव से लिपट कर रोने लगी। घटना के बाद कोहराम मच गया।

वही जिले में नौहट्टा थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक कैमूर जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के सलैया गांव के भोला यदव का बेटा अमन कुमार था। सलैया गांव रोहतास जिले के सीमा से लगा हुआ है। युवक भैंस चराने के क्रम में रोहतास जिले में आ गया था। वह सीमावर्ती नौहट्टा थाना क्षेत्र के सलमा गांव के पास पहाड़ी पर भैंस चरा रहा था। इसी क्रम में बारिश हो रही थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और युवक उसके चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। जुटे लोगों ने उसकी पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी।

परिजन एवं ग्रामीण युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल, सासाराम के ट्रामा सेंटर लाए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नौहट्टा पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में बादलगढ़ गांव के पास खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।म्तक की पहचान भरत चेरो 22 वर्ष के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।