Kanpur : Greenbelt के आने वाले है अच्छे दिन, सर्वे के लिए 3 टीमों का किया गया गठन

कानपुर ट्रेंडिंग
 Kanpur, Beforeprint : नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने जोनल अधिकारियों और अभियंताओं से रिपोर्ट मांगी है। 18 ग्रीन बेल्ट का सर्वे किया गया है। जिसमें 13 ग्रीन बेल्ट बेहद खस्ताहाल हैं और 5 ग्रीन बेल्ट विकसित हैं।

नगर आयुक्त ने ग्रीन बेल्ट में कब्जे और अतिक्रमण की रिपोर्ट भी तलब की है। अगर कब्जे होंगे तो पहले कब्जे खाली कराए जाएंगे। पनकी स्टेशन रोड, श्याम नगर, हंसपुरम आवास विकास समेत ग्रीन बेल्ट ज्यादा ख़राब हैं। शहर में आवास विकास और केडीए की आवासीय योजनाओं में 15-15 फीट तक चौड़ी ग्रीन बेल्ट हैं। लेकिन इन्हें आज तक विकसित नहीं किया गया। इस पर लोगों ने अवैध निर्माण तक कर डालें। अब लोहे की ग्रिल लगाने के साथ पानी की भी व्यवस्था की जाएगी।

यह होंगी विकसित –
-पनकी स्टेशन से एफ-ब्लॉक रेलवे क्रॉसिंग तक
-श्याम नगर, हंसपुरम आवास विकास पार्ट-1 और 2
-शास्त्री चौक से दबौली मोड़ तक
-संकट मोचन मंदिर से पटेल चौक तक
-नहरिया शिवाजी कॉलैज से मौरंग मंडी तक
-पटेल चौक से नहरिया तक
-बगिया क्रॉसिंग से केसा चौराहा तक
-9 नंबर क्रॉसिंग से नमक फैक्ट्री चौराहा तक
-महाबलीपुरम स्थित ग्रीन बेल्ट