विरोध में ईस्ट-वेस्ट कारीडोर को बोचहा में किया जाम
Muzaffarpur, Befoteprint : अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित बखरी गांव में सीमेंट से ईट बनाने वाली फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर मनीष कुमार का शव आज फैक्ट्री के पीछे मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एनएच 57 मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लाइन को बोचहा में ममरखा चौक पर शव रखकर करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया।
लोग जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के ममरखा चौक के समीप के रहने वाले एक मजदूर मनीष की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और ईट बनाने वाली फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मृतक की मां सरस्वती देवी ने फैक्ट्री संचालक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार को 11:00 बजे उसका बेटा मनीष अपने घर में बैठकर खाना खा रहा था तभी फैक्ट्री मालिक का फोन आया और उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आओ।
थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है उसे पूरा कर दो और अपने पैसे ले लो। उसका पुत्र पैसे ले ने के लिए फौरन फैक्ट्री के लिए रवाना हो गया। देर शाम तक जब वह वापस घरनहीं आया तो उसने फोन करके पता किया। मनीष ने उसे बताया कि वह फैक्टरी में ही है और रात में बहुत काम है इसलिए आज यहीं रहेगा। फिर सुबह उसकी मौत की खबर आई ।खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मनीष का शव लेकर एन एच 57 पर बोचहा ममरखा चौक के पास रख रोड को जाम कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जाम छुड़वाने की कड़ी मशक्कत की लेकिन लोग नहीं माने।
आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की भी बात पर अरे थे। मौके पर पहुंचे बोचहां बीडीओ सुभद्रा कुमारी ने मृतक 18 वर्षीय मनीष कुमार के परिजनों को आश्वासन दिया और आक्रोशित लोगों को समझाया तब जाकर आक्रोशित लोगों ने जाम खोला। थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलते हैं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।