Patna : नौबतपुर में आपस में भिड़े दो स्मैकियर, एक ने चाकू मार दूसरे की कर दी हत्या

पटना बिहार

Patna, Ajit : राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहर रामपुर गोलापर इलाके में शुक्रवार की देर शाम दो स्मैक व शराब बेचने वाले धंधेबाजों के गुट आपस में भिड़ गए। इस विवाद में एक स्मैकियर युवक ने दूसरे युवक के पेट में ताबड़तोड़ चाकुओं से कई वार कर दिए। ग्रामीण व परिजन गंभीर हालत में लहूलुहान युवक को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना एम्स रेफर कर दिया। हालांकि एम्स पहुंचने के पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक की शिनाख्त नौबतपुर के छोटी टेंगरैला निवासी अरुण जय महतो के 18 वर्षीय व्यक्ति पुत्र रौशन के रूप में होते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक रौशन को चाकू मार हत्या करने वाला भी शहर रामपुर निवासी रणधीर यादव का बेटा कबीर यादव बताया जाता है। वही हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही एसएचओ रफीकुर रहमान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।

बता दें कि राजधानी पटना के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में युवकों के बीच नशे के कारोबार को तेजी से फैलाया जा रहा है। नौबतपुर के शहर रामपुर गोलापर इलाके में शराब व स्मैक बेचने और सेवन करने वाले दो युवक आपस में भिड़ गए। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों ही स्मैक पीने की आदी थे और शराब व स्मैक के रुपए पैसे के लिए ही दोनों के बीच विवाद था। इस विवाद के बीच में दोनों में झगड़ा हुआ और कबीर ने रौशन की चाकू मारकर हत्या कर दी। गांव वालों ने बताया कि कम उम्र के युवाओं के बीच नशे की लत तेजी से बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन स्मैक समेत अन्य नशीले पदार्थों के बिक्री और सेवन करने वालों पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

थाना अध्यक्ष नौबतपुर ने बताया कि मृतक का शव पटना एम्स में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। मृतक के परिवार वालों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों के द्वारा बताए गए हमलावर युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि पता चला है कि दोनों स्मैकियर थे।