हाईकोर्ट के पदाधिकारी ने पुलिस महानिदेशक से लेकर वरीय अधिकारियों से लगाई गुहार
हाईकोर्ट के अधिकारी ने पुलिस पर मामले में लापरवाही करने का लगाया आरोप
Patna, StateDesk : पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत गोला रोड मैं पटना हाई कोर्ट के सेक्शन अफसर के घर हुई चोरी के एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। हाईकोर्ट के अधिकारी ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक से लेकर पटना के एसएसपी से गुहार लगाई है। हाईकोर्ट के अधिकारी का यह मानना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। बताते चलें कि रूपसपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 206 में 1 महीने पूर्व चोरों के एक गिरोह ने हाईकोर्ट के प्रशाखा पदाधिकारी के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के प्रशाखा पदाधिकारी उस वक्त अपने गांव गए थे। गांव से लौटने के बाद उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो इस मामले की सूचना रूपसपुर थाने को दी थी। हाई कोर्ट के सेक्शन ऑफिसर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके घर से चोरों ने 750 ग्राम सोने के जेवरात सहित नगद रुपए लूटकर ले गए थे। बताया जा रहा है कि चोरी गई सोने की गहने की कीमत लगभग 40 लाख के आसपास बताई गई है। संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सोने के जेवरात के अलावा ढाई लाख रुपए नगद भी चोर अलमीरा तोड़ कर ले गए।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी गई। इतना ही नहीं चोरी की घटना को सीसीटीवी का फुटेज भी संबंधित थाना को उपलब्ध कराया गया था। इसके बावजूद भी एक महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में कोई सुराग निकाल नहीं पाए। घटना से परेशान संजय कुमार सिन्हा ने इस मामले को लेकर पटना के वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है। पुलिस इस मामले में छानबीन जारी है कह कर अपना पल्ला झाड़ ली।