Kanpur : शिक्षक दिवस पर IIT के 29 शिक्षकों का होगा सम्मान

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : IIT प्रोफेसरों को शिक्षक दिवस को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा, शोध और नये अविष्कारों से देश का नाम दुनिया भर में प्रसिद्ध करने वाले 29 प्रोफेसरों कों अवार्ड दिया जायेगा। मुख्य अतिथि आईआईटी खड़गपुर के प्रो. पीपी चक्रवर्ती होंगे।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो. गौतम बिश्वास, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिक्स के प्रो. देबासीस कुंडु, इलेक्ट्रिकल के प्रो. एआर हरीश को प्रतिष्ठित शिक्षक अवार्ड से नवाजा जाएगा, नौकरी के 25 वर्ष पूरे कर चुके चार फैकल्टी को सिल्वर जुबली सर्विस अवार्ड 2022 से सम्मान होगा। प्रो. गौतम देव, केमिस्ट्री के प्रो. श्रीहरि केशवामुर्थि, कंप्यूटर साइंस के प्रो. मणींद्र अग्रवाल व प्रो. सुमित गांगुली का भी नाम शामिल हैं। 1989 बैच फैकल्टी अवार्ड 2021 के लिए कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. रजत मित्तल का चयन किया गया है।

एक्सीलेंस इन टीचिंग अवार्ड के लिए 22 शिक्षकों का नाम फाइनल हुआ है। प्रो. संजय कुमार, प्रो. जोनाकी सेन, प्रो. मुकेश शर्मा, प्रो. शिवम त्रिपाठी, प्रो. इंद्रानिल साहा, प्रो. सबुज कुमार, प्रो. अनंतरामन कों शामिल किया गया है। प्रो. सुमित गांगुली, प्रो. वसीम अहमद, प्रो. रोहित बुद्धिराजा, प्रो. शिल्पी गुप्ता, प्रो. आदित्य, प्रो. मिनी चंद्रन, प्रो. रितविक भौमिक, प्रो. सुभाष चंद्रा, प्रो. मोहित, प्रो. सुमित बासु, प्रो. सुधांशु शंकर, प्रो. अमित शेखर, प्रो. जावेद मलिक, प्रो. सैकेत घोष और प्रो. गोपालपुरम नाम भी लिस्ट में है।

यह भी पढ़े..