Kanpur, BeforePrint : कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को आयोजित साड़ी वितरण कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी के सभी केंद्र सुबह 8 से 12 बजे तक रोजाना खुलना चाहिए, क्योंकि अब इसे केवल पंजीरी बांटने के दिन नहीं खोलना है। बल्कि उसे स्कूल की तरह पढ़ाने के लिए रोज खोला जाना चाहिए। उन्होंने कुछ आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया जो सभी बंद मिली।
उन्होंने कहा कि अब सभी केंद्र निर्धारित समय तक खुलनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि गांव में जल्द ही पोषण पंचायत आयोजित की जाएगी। इसमें कुपोषित और सुपोषित दोनों बच्चों की मां को आमने-सामने बैठाकर पोषण के फायदे बताए जाएंगे। समारोह में सीडीओ कानपुर नगर सुधीर कुमार ने सैम श्रेणी के सभी बच्चों को पोषण किट बांटे जाने की घोषणा की।
कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पांडेय ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पोषण से जुड़े भावी कार्यकमों के बारे में बताया।समारोह में बच्चों को लैपटॉप भी बांटे गए। इस मौके पर महिला आयोग की रंजना शुक्ला,जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, सीडीपीओ इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।