Buxar : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभुको को समय पर लाभ प्रदान करे- डीएम

बक्सर बिहार

Buxar, Vikrant : जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा डीआरसीसी में संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के समीक्षा के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित लाभुकों को ससमय लाभ मिलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अस्वीकृत आवेदनों के संबंध में जिला योजना पदाधिकारी को स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।

डीआरसीसी में संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए बक्सर अनुमंडल अंतर्गत पंचायत स्तर पर काउंसलिंग की जा रही है, के संबंध में समीक्षा की गई तथा संबंधित पंचायत के जीविका दीदी एव आंगनबाड़ी सेविका का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही योजनाओं का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के समीक्षा के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी को आवेदनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

कुशल योजना प्रोग्राम के समीक्षा के क्रम में निबंधित लाभुकों की तुलना में कम लाभुक के द्वारा केवाईपी केंद्रों पर प्रशिक्षण के संबंध में केवाईपी नोडल पदाधिकारी को kyp केंद्र समन्वयक के माध्यम से अधिक से अधिक निबंधित युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया। जिससे अधिक संख्या में लाभुक इस योजना का लाभ ले सके।बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीआरसीसी प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हैं।