Jharkhand / Beforeprint : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेगी। झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है और इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में अपनी सरकार की तरफ से विश्वासमत का प्रस्ताव पेश करेंगे।
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो का कहना है कि यह विधानसभा का विशेष सत्र नहीं है बल्कि 29 जुलाई से 5 अगस्त तक मानसून सत्र बुलाया गया था और सभा की कार्यवाही सत्र समापन के 1 दिन पहले की अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी, इसलिए सोमवार को होने वाली बैठक मानसून सत्र की की विस्तारित बैठक है।
झारखंड विधानसभा के अंदर हेमंत सोरेन अपना शक्ति परीक्षण करेंगे। वही आज छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल के विधायकों को वापस रांची बुलाया जा रहा है और हेमंत सोरेन मुलाकात भी करने वाले हैं। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन विधानसभा सत्र के दौरान जातीय जनगणना को लेकर भी एक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।