Kanpur : परिषद ने 36 शिक्षकों को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से किया विभूषित

कानपुर

Kanpur, Desk : आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के सभागार एलटी-3 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विशाख जी जिलाधिकारी, अतिविशिष्ट अतिथि डा. संजय काला प्राचार्य जीएसवीएम मेडिकल कालेज , विशिष्ट अतिथि सुरजीत कुमार सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी श्री विशाख जी के द्वारा 32शिक्षकों को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से विभूषित किया गया।

जिलाधिकारी विशाख जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र का आधार स्तम्भ है, शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह में जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. संजय काला ने कहा कि सभी संस्थानों के उत्कृष्ट शिक्षकों को परिषद ने सम्मान देकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, साइंस,टेक्नोलोजी, कृषि, टेक्निकल, कला सभी क्षेत्रों की शिक्षा को समाज में सम्मानित करने का प्रशंसनीय कार्य किया है।

विशिष्ट अतिथि श्री सुरजीत कुमार सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के शिक्षकों को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित करने से शिक्षा जगत में एक सुंदर संदेश पहुँचाने का कार्य राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया है। परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि जिलाधिकारी श्री विशाख जी, प्राचार्य डा. संजय काला व बीएसए श्री सुरजीत कुमार सिंह के सानिध्य में शिक्षा जगत में अपना अप्रतिम योगदान प्रदान करने वाले सभी संस्थानों के 32 शिक्षकों को सम्मानित कर राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को बलवती करने का सूक्ष्म संदेश पहुँचाने का कार्य राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के किया है,

श्री अवस्थी ने कहा कि हर क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी का विशेष रूप से , शिक्षकों के द्वारा सम्मान समारोह में आने व सम्मान ग्रहण करने के लिए , सभी विभागों के पदाधिकारियों के अद्वितीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। कार्यक्रम का संचालन मंत्री इं.कोमल सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ए एन द्विवेदी, हरीश श्रीवास्तव, साहब सरताज, अविनाश दीक्षित, मंजूरानी कुशवाहा, धर्मेन्द्र अवस्थी, विकास अस्थाना, सुरेश चंद्र यादव, विक्रम शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, सुखेन्द्र यादव, आशीष मिश्रा, परवेज आलम, सुरेन्द्र सिंह गौर, विष्णु पाल, आशुतोष दीक्षित, महेन्द्र सिंह,, अजय द्विवेदी, अटल बिहारी पाल, बृजेश,, अजीत निगम, पारस नाथ आदि सम्मिलित हुये।

शिक्षा शिरोमणि सम्मान से विभूषित किए गए शिक्षकों की सूची

  • मनोज कुमार शुक्ला डायरेक्टर राजकीय इंजीनियरिंग कालेज एचबीटीयू
  • डा. ऋचा गिरि उप प्राचार्य जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. सौरभ अग्रवाल प्रोफेसर जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. मनीष सिंह प्रोफेसर जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. लुबना खान प्रोफेसर जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. आर के मौर्या प्रोपेसर जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. आनंद नारायण प्रोपेसर जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. एस के गौतम प्रोफेसर जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. सुबोध सिंह जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर
  • डा. अवधेश शर्मा कार्डियोलाजिस्ट हृदयरोग संस्थान कानपुर
  • डा. अमित प्रकाश रघुवंशी प्रवक्ता डी ए वी कालेज कानपुर
  • डा. अनुपम दुबे प्रवक्ता डी बी एस कालेज कानपुर
  • डा. शालिनी दुबे प्रवक्ता डी जी डिग्री कालेज कानपुर
  • डा. अनिल कुमार सिंह प्रोफेसर चंद्रशेखर कृषि विश्व विद्यालय कानपुर
  • डा. आर बी सिंह प्रोफेसर चंद्रशेखर कृषि विश्व विद्यालय कानपुर
  • अतुल राय विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डिपार्टमैंट पालीटेकनिक कानपुर
  • राकेश कुमार गंगवार विभागाध्यक्ष केमिकल डिपार्टमैंट पालीटेकनिक कानपुर
  • अरुण कुमार मिश्रा प्राचार्य आईटीआई लाल बंगला
  • भानु प्रताप सिंह अनुदेशक आईटीआई पाण्डुनगर
  • मनोज झा आईटीआई पाण्डुनगर
  • राकेश तिवारी प्रवक्ता गंगादीन गौरीशंकर इंटर कालेज
  • अनिल सचान प्रवक्ता डी ए वी इंटर कालेज कानपुर
  • योगेन्द्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल चकरपुर
  • दिलीप सैनी सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल टीकरकांह सरसौल
  • डा. राम कुमार त्रिपाठी प्रधानाचार्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय कराची खाना
  • अभय मिश्रा सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर
  • पूनम सिंह यादव सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कालेज
  • राज कुमार अग्निहोत्री सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरवाँ
  • संजीव द्विवेदी सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर बाजार
  • अभिषेक त्रिपाठी प्रवक्ता ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज जवाहर नगर
  • दीपक वर्मा प्रवक्ता ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज जवाहर नगर
  • विनीता पाण्डेय सहायक अध्यापक कम्पपोजिट स्कूल बेहटासकत सरसौल
  • विपिन निगम विभागाध्यक्ष नृत्य सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कैंट