Lucknow : उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ स्थित हजरतंगज के होटल लेवाना में लगी आग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7.30 पर आग लगी. समाचार लिखे जाने तक दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और लोगों का रेक्स्यू जारी है. लोगों को कांच तोड़कर लोगों को निकाला गया. हालांकि अभी भी कई लोगों को फेंसे होने की आशंका है. मौके से 2 लोगों को अस्पताल भेजा गया और दम घुटने से कई लोग बेहोश हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 20 लोगों को निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया. इसके साथ ही मौके पर 15 दमकल की गाड़ियां पहुँच चुकी हैं. तीसरी मंजिल पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर 4 से 5 एम्बुलेंस है और रास्ता बंद कर दिया गया है.
इसके साथ ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा है कि अभी वजह ढूंढी जा रही है, हो सकता है कि शार्ट सर्किट हुआ हो. होटल में टोटल 30 रूम्स हैं, 18 से ज्यादा कमरे बुक थे. इनसे कुछ लोगों को निकाल के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है.