BeforepPrint : मोतीझील स्थित कारगिल पार्क अब नए स्वरूप में लोगों के लिए कल से खोल दिया जाएगा। आज शाम 6 बजे इसको लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें 1.80 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रैक तैयार किया गया है। पार्क में पाइप म्यूजिक और थीम लाइटिंग भी गई है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय ने पार्क का लोकार्पण शाम 6 बजे किया जाएगा।
एक महीने से पार्क बंद था। 15 अगस्त को लोकार्पण किया जाना था, लेकिन समय से काम नहीं पूरा होने के चलते आज कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कानपुर स्मार्ट सिटी के फंड से 4 करोड़ 58 लाख रुपए से कारगिल पार्क का सुंदरीकरण किया जाएगा।
पार्क के अंदर 3 सर्किट में जॉगिंग ट्रैक बनाए जा रहे हैं। पहला सर्किट फास्ट जॉगर के लिए, दूसरा सर्किट धीरे जॉगिंग करने वालो के लिए और तीसरा सर्किट वृद्ध आयु वर्ग के लिए होगा। 1.80 किलाेमीटर का एक जॉगिंग ट्रैक बनाया जा रहा है।
कारगिल पार्क में रात में भी जॉगिंग और घूमा जा सकेगा। पूरे पार्क में एंबिएंट लाइटिंग और पाइप म्यूजिक के लिए जगह-जगह स्पीकर लगाए जा रहे हैं। पूरे पार्क म्यूजिक का आनंद उठा सकेंगे। पार्क में जगह-जगह कुर्सियां और झूले आदि लगाए गए हैं। पूरे पार्क में सीसीटीवी और वाईफाई की व्यवस्था भी की गई है।