Prayagraj। आवास विकास कॉलोनी ,सेक्टर 1 स्थित सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में शिक्षक दिवस व विद्यालय के स्थापना दिवस का समारोह एक साथ पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राम नरेश तिवारी पिंडिवासा निदेशक एसके तिवारी व प्रधानाचार्य एके पाण्डेय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके उत्सव की शुरुआत की। सरस्वती वंदना के कार्यक्रम के द्वारा माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की गयी।
विद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं ने थीम पर आधारित कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नृत्य, नुक्कड़ नाटक, कव्वाली, गीत आदि के कार्यक्रम थे। सेंट्रल एकेडमी की जूनियर शाखा पेरेंट्स प्राइड के नन्हें-मुन्नों ने लोक नृत्यों, झांकी आधरित कार्यक्रमों के द्वारा उपस्थित लोगों को आनन्दित कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पिंडिवासा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही देश के विकास का आधार है । वही राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र सेवा व राष्ट्र समर्पण की बुनियाद बनाता है जिसके द्वारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। निदेशक एसके तिवारी ने बताया कि आज इस विद्यालय की स्थापना के अठारह वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुके हैं । इसकी तमाम उपलब्धियों के लिए यहां के सभी अध्यापकों ने अधिकतम परिश्रम किया है।
प्रधानाचार्य एके पाण्डेय सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं का आह्वान किया कि वे निरतंर अध्ययनशील बने रहें ताकि अपना सर्वोत्तम प्रदान कर सकें। समारोह में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।समारोह के संचालन में दिवाकर श्रीवास्तव, अतुल मिश्र, रिया, स्वास्तिक आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से सेन्ट्रल एकेडमी सराय इनायत शाखा की प्रधानाचार्या रिचा त्रिपाठी, पेरेंट्स प्राइड की इंचार्ज दीप्ति मिश्रा, उमेश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।