Central Desk : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के भाव पर भी दिखने लगा है. यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर में आज पेट्रोल-डीजल सस्ते हुए जबकि बिहार की राजधानी पटना में कीमतें और बढ़ गई हैं.
सरकार तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये लीटर और डीजल 11 पैसे लुढ़ककर 89.82 रुपये लीटर पहुंच गया है.
दूसरी ओर, पटना में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 107.59 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे चढ़कर 96.36 रुपये लीटर हो गया है. कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 95.07 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई बढ़कर 88.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.