Kanpur : बुढ़वा मंगल पर महानगर के हनुमान मंदिरों में भोर से जय-जयकार हुई। हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। घरों से मंदिरों तक हनुमान चालीसा और सुंदर कांड हुआ। पनकी स्थित श्री हनुमान मंदिर में आसपास के जिलों से भक्त भोर से ही आए।
पनकी हनुमान मंदिर में सोमवार की देर रात से ही भक्त दर्शन को पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगीं। जय-जय हनुमान, बजरंग बली की जय की गूंज के बीच भक्त अपने बारी का इंतजार करते रहे। मंगला आरती के बाद दर्शन को भक्तों के लिए पट खोल दिए गए। हनुमानजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाया गया।
आसपास के जिलों से भक्तों के रात से ही आने से पनकी धाम स्टेशन से मंदिर तक की सड़क पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। मंदिर की मुख्य सड़क पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोका गया। कतार से भक्तों को भेजा गया। गेट पर पानी की विशेष व्यवस्था की गई। जीटी रोड स्थित दक्षिण मुखी श्रीहनुमान मंदिर में भी सुबह से भक्तों की लंबी कतार लगी।
किदवई नगर स्थित सोटे वाले मंदिर में सुबह से पूजा-अर्चना शुरू हुई। सिद्धनाथ घाट जाजमऊ स्थित हनुमान मंदिर में सुबह आरती के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिए गए। सरसौल स्थित श्री बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज की पूजा पाठ में जगह-जगह भजन संध्या, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।