सीएम केजरीवाल से मिले CM नीतीश कुमार, विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश

ट्रेंडिंग

Delhi, Beforeprint : इस समय सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान वह विपक्ष के नेताओं के संग मुलाकात कर रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार , हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला से गुड़गांव स्थित उनके आवास पर मुलाकात की । इसी सिलसिले में नीतीश कुमार ने आज लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

लेफ्ट पार्टी के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी से मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बहुत पहले से संबंध हैं, जब दिल्ली आते थे यहां आते थे। हम सब पूरे देश मे लेफ्ट पार्टियां एक साथ मिल जाएंगे तो बड़ी बात होगी। सीताराम जो संविधान को मानते हैं उनको साथ लेकर चलना है। सीताराम येजुरी ने कहा कि देश के जरूरी है सब सेक्युलर पार्टी एक साथ आए, नीतीश आए स्वागत की बात है . वो पहले भी आते थे , मकसद है सब जनवादी पार्टी एक साथ आए. संविधान का चरित्र को बचाना है, गणराज्य पर हमले से रोकने के लिये साथ आना जरूरी है, पहले सबका एकजुट होना एजेंडा है, पीएम बाद में तय होगा. फिलहाल सबसे बातचीत चल रही है उम्मीद है सभी विपक्षी पार्टियों एक साथ आएगी।

नीतीश कुमार ने बीते दिन ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई. नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पीएम बनने की महत्वाकांझा नहीं है. वो सिर्फ बिखरे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का भी कार्यक्रम है. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरा कोई दावा नहीं है.