Bihar : नीतीश कुमार के दिल्ली रवानगी पर भाजपा वाले को लग रही है मिर्ची : विजय विकास

बिहार शिवहर

-कहा कि नीतीश कुमार परिवर्तन क्रांति का आगाज करेंगे और उन्मादियों की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे-

Sheohar, Ravi Shankar Singh : जनता दल यूनाइटेड के जिला मुख्य प्रवक्ता विजय विकास ने कहा की मुख्यमंत्री जैसे ही दिल्ली की लिए उड़ान भरा, भाजपाई सांसदों के दिल पर जैसे सांप लोटने लगा। नीतीश जी एक शिष्टाचार मुलाकात के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एवं उप राष्ट्रपति से जगदीश धनकड़ से मिलने दिल्ली गए हैं। कहा की नीतीश कुमार राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में स्वास्थ कारणों से शिरकत नहीं कर पाए थे। ये एक रूटीन एवं प्रोटोकाल निहित दौरा है। लेकिन, कुछ वाचाल सांसदों के द्वारा उन्हे अनाप शनाप कहा जा रहा है। जैसे एक सांसद ने कहा कि, अपने विवाह होवे न केल, सूरदास का वर्तुहारी ” तो किसी ने कहा की दिल्ली बिल्ली पकड़ने गए हैं। विजय विकास ने कहा की इन सांसदों को आभास हो गया है की 2024 में भाजपा उनको दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंकेगी।

इसलिए नीतिश कुमार के खिलाफ अनर्गल बयान देकर सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में बना रहना चाहते हैं। कहा की वैसे भी अब शिवहर लोकसभा के लिए गढ़ी मैया की जरूरत नहीं, जो पिछले पंद्रह साल में शिवहर के विकास के लिए झूठ मूठ का सदन में घड़ियाली आंसू बहाती रही। वह ना तो रेल ला पाई, और न ही कोई उद्योग बैठा पाई और न ही बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करवा पाई, और न ही युवाओं के चिरपरिचित मांग स्टेडियम बनवा सकी। विजय विकास ने कहा की नीतीश जी की ही कृपा से शिवहर के सांसद तीन तीन बार लोकसभा पहुंची है, पर अब आगे उनका दिल्ली जाने पर विराम लग गया है क्योंकि शिवहर ही नही बल्कि पूरे बिहार से महागठबंधन की उम्मीदवार ही लोक सभा पहुंचेंगे।

बिहार से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। हमारे नेता नीतिश कुमार समाजवादी नेता है और समाजवादी नेता को किसी भी चीज की चाह नहीं रहता। वे प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश नही रखते पर 2024 में नरेंद्र मोदी को नाकों चना चबवा देंगे। कहा की बिहार से ही लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने हुंकार भरी और केंद्र के ताकालीन कांग्रेस की सत्ता और सियासत को उखाड़ फेंका। लेकिन लोकनायक जय प्रकाश नारायण कभी कोई पद नहीं लिया।

नीतीश कुमार भी बिहार से हैं और संकल्प लेकर पूरे भारत में घूम घूम कर परिवर्तन क्रांति का आगाज करेंगे और उन्मादियों की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। बताया कि विपक्ष के नेताओं से बात करना एवं भविष्य तलाशना सिर्फ बिहार ही नहीं है। अपितु पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी की दंश को जो झेल रहे हैं। नीतीश कुमार पर ही आस बनाए हुए हैं। कहा की नीतीश कुमार मन की बात नहीं बल्कि काम की बात करते हैं। नीतीश कुमार जुमलेबाजी नहीं करते बल्कि अमल करते हैं।