Kanpur, Beforeprint : बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कानपुर पहुंचे। उनके साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी साथ में रहे। रेड कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में सचिन तेंदुलकर आज भी युवा नजर आ रहे थे। चकेरी एयरपोर्ट से सीधे होटल लैंडमार्क पहुंचे जहां, परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। शाम 7 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे।
मंगलवार को ही श्रीलंका की टीम कानपुर में आ गई थी और बुधवार सुबह से ही श्रीलंका की टीम ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही है। श्रीलंका टीम रॉयल क्लिफ होटल में रुकी हुई है। इनके साथ ही शाम को बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी भी आए थे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का मैच कानपुर में 10 सितंबर से शुरू होगा। इसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका शामिल है।
कानपुर में पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। वर्ल्ड सीरीज के लिए टीमों का आना भी शुरू हो गया है। शुरुआत के साथ मैच कानपुर में खेले जाएंगे। इसके अलावा इंदौर, देहरादून और रायपुर में भी मैच होंगे। सचिन तेंदुलकर भारतीय लीजेंड टीम को चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान हैं। जिसने लीजेंड क्रिकेट में भी विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें..