बिहार ठीक से संभल नहीं रहा है..देश संभालने चले हैं : विजय सिन्हा

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : मंगलवार देर शाम पटना में बदमाशों ने स्कूटी सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। गुस्साएं लोगों ने आज जमकर हंगामा मचाया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया और हर संभव मदद की बात कही।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मृतक चंदन के बेटे को हम गोद लेंगे। इस तरह बिहार में जंगलराज नहीं चलने देंगे। बिहार ठीक से संभल नहीं रहा है देश संभालने चले हैं। धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर जो अपने अहंकार और महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए दिल्ली का भ्रमण कर रहे हैं और उनके प्रदेश में दिन पर दिन क्राइम का वारदाते हो रही है। जिसे रोकने वाला तक कोई नहीं है। यह बेहद दुखद घटना है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर चढ़ गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम स्कूटी सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक की पहचान चंदन के रूप में हुई है जो कंकड़बाग में गाड़ी पार्ट्स की दुकान में सेल्स मैन का काम करता था। उसकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। चाह माह का बच्चा भी है। वहीं दूसरे युवक की पहचान गुलजारबाग के दादर मंडी निवासी 25 साल के जमीन कारोबारी सौरभ कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। दोनों युवकों को गोली किसने और क्यों मारी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

परिजनों का कहना है कि मृतक चंदन मोटर पाट्स का दुकान बंद कर स्कूटी पर सवार हो कर घर लौट रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारी जिससे दोनो की मौत हो गयी है। दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुस्साएं लोगों ने आगजनी कर हंगामा मचाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिए जाने की मांग की।