Sheohar, Ravi Shankar Singh : बीते 05 सितंबर को गांधी भवन शिवहर में आयोजित “शिक्षक सम्मान समारोह सह शिक्षक महोत्सव 2022” के अभूतपूर्व सफलता पर शिक्षक न्याय मोर्चा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सिंह जिले के सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा उनके प्रति आभार जताया है। कार्यक्रम के ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मोर्चा प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि पूरी लगन और निष्ठा के साथ किये गए कार्यों में निश्चित रूप से सफलता मिलती है। यही कारण कि है अनेक विघ्न-बाधाओं के आने के बावजूद भी आयोजन समिति के कर्मठ सदस्यों ने हार नही मानी तथा जी तोड़कर मेहनत करते हुए समारोह की सफलता में चार चाँद लगाया।
उन्होनें कहा कि समारोह में जिले के आदर्श शिक्षक जिन्होनें सेवानिवृत्ति के 17 वर्षों बाद आज भी बच्चों को निःशुल्क दे रहे है नागेन्द्र साह, उन्हें तथा नवाब हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक रूप नारायण मिश्र को मुख्य अतिथि में समारोह में शिरकत करना एक अनोखा संदेश देता है, जो काबिलेतारीफ है। समारोह में 42 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ 50 उत्कृष्ट शिक्षकों को “उत्कृष्ट शिक्षक ” एवं 28 विधालयों को “उत्कृष्ट विधालय ” के सम्मानित किया जाना मोर्चा के उम्दा सोच को दर्शाता है।
उन्होनें कहा कि समारोह में विगत दो वर्षों में काल कवलित हुए सात नियोजित शिक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को शाॅल एवं दिवंगत शिक्षक का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया जाना अत्यंत भावुक पल था। प्रभात खबर के पूर्व जिला ब्युरो प्रमुख दिवंगत जय प्रकाश सिंह को भी श्रद्धाजलि देते हुए उनके परिजन को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाना मोर्चा के उत्तम कार्यशैली को दर्शाता है, जो यह प्रदर्शित करता है कि शिक्षक न्याय मोर्चा न सिर्फ शिक्षकों के लिए ही काम करता है अपितु समाज के अन्य समूहों के लिए भी चिन्ता करता है।
इतना ही नही शिक्षक महोत्सव में पहुँचे सभी लोगों को एक-एक लेखनी देकर सभी दर्शकों को भी सम्मानित किया जाना मोर्चा के उम्दा सोच तथा उत्कृष्ट विचारधारा का धोतक है, जो आयोजन समिति के अध्यक्ष शिक्षक न्याय मोर्चा जिला संयोजक राधेश्याम सिंह के कुशल नेतृत्व में शिक्षक न्याय मोर्चा और STUNSS के सभी कर्मठ एवं उर्जावान सदस्यों के अपनी कड़ी मेहनत से भव्य आयोजन को ऐतिहासिक सफल बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।