पूर्णिया : दालकोला चेकपोस्ट…कांटा खराब बना अवैध उगाही का सबसे बड़ा जरिया… पढ़ें बिफोरप्रिन्ट के सामने ऑपरेटर आलोक कुमार का सबसे बड़ा खुलासा

पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha: पिछले कई महीनों से दालकोला चेकपोस्ट काफी विवादों में रहा.आये दिन दालकोला चेकपोस्ट पर ट्रक ड्राइवर और ऑपरेटर के बीच तू तू-मैं मैं होते रहती है.कई बार तो ट्रक ड्राइवर और परिवहन के ऑपरेटरों के बीच हाथापाई की भी नौबत आ गई थी। बताते चलें कि 06 सितम्बर को उत्पाद एवं मद्य निषेध के प्रधान सचिव के0 के0 पाठक का पूर्णिया में आगमन को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद रहा.लेकिन दालकोला चेकपोस्ट में परिवहन विभाग के ऑपरेटरों को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा।

बिफोरप्रिन्ट की टीम जब दालकोला चेकपोस्ट पहुंची तो वहाँ मौजूद परिवहन विभाग के ऑपरेटर आलोक कुमार ने बताया कि पिछले 75 दिनों से चेकपोस्ट का कांटा खराब है.जिसकी जानकारी पटना तक को है.लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है। ऑपरेटर आलोक कुमार ने बताया कि कांटा पिछले 75 दिनों से खराब है,लेकिन 15 दिन पहले ही हमलोगों ने विभाग को मेल किया है.बताते चलें कि दालकोला चेकपोस्ट बिहार का एक ऐसा चेकपोस्ट है,जो सात राज्यों को जोड़ती है।

इस चेकपोस्ट से प्रतिदिन तकरीबन 8 से 10 हजार गाड़ियों की आवाजाही होती है.लेकिन दालकोला चेकपोस्ट में कार्यरत परिवहन विभाग के ऑपरेटर आलोक कुमार कहते है कि यहां प्रतिदिन 1500 से 2000 ही गाड़ियों की आवाजाही है। बताते चलें कि बिफोरप्रिन्ट की टीम दालकोला चेकपोस्ट पर तकरीबन तीन घण्टे रही.इस बीच तकरीबन 250 से 300 ट्रकों की आवाजाही देखी गई। जिसमें अधिकतर ट्रकों को ओवरलोड में जाते देखा गया.ऑपरेटर आलोक बताते है कि चेकपोस्ट का कांटा खराब होने की वजह से ओवरलोडिंग ट्रकों को हमलोग आगे कांटा करवा कर मंगवाते है।

तब छोड़ते है.जबकि पिछले तीन घण्टों से कई ट्रकों को ओवरलोडिंग जाते देखा गया.एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हमलोगों को 2500 रुपया का चालान कटता है.लेकिन 1000 रुपया देकर हमलोग निकल जाते है.अब जरा सोचिए कि अगर 1000 ट्रकों से 1000-1000 रुपया लेकर छोड़ दिया जाय तो दालकोला चेकपोस्ट पर अवैध कमाई प्रतिदिन क्या होती होगी।

यह भी पढ़े..