Sasaram / Arvind Kumar Singh : अपने कई कार्यो के लिए अलग पहचान रखने वाले जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार अब मेघावी छात्रों को कैरियर गाइड के माध्यम से उन्हें जानकारी देंगे और प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित उनके जिज्ञासाओं को पूरा करेंगे। एक अनूठी पहल जिलाधिकारी द्वारा की गई है अब तक सरकारी योजना का लाभ जनता को मिल रही है या नही। जिला प्रशासन द्वार पर उनकी शिकायतों को सुनने के लिए रात्रि प्रवास के माध्यम से जिलाधिकारी गाव में जा रहे है और करोना काल में सभी बेसहारा को खाना उपलब्ध कराने सहित कई कार्यों के लिए अलग पहचान रखने वाले जिलाधिकारी की अनूठी पहल की प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं।
जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा एक विशेष पहल अंतर्गत जिला अंतर्गत वैसे सभी छात्र जो मैट्रिक एवं उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उनके लिए समाहरणालय परिसर अवस्थित संवाद कक्ष(डीआरडीए) हॉल के सभागार में दिनांक 17 सितंबर 2022 शनिवार से प्रारंभ कर प्रत्येक शनिवार को 8:00 से 10:00 पूर्वाहन तक Career Guidance Program Dreamers And Motivators: DM Meet संचालित किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारी गण के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री शेखर आनंद उप विकास आयुक्त रोहतास को प्राधिकृत किया गया है। तथा उनके सहयोग हेतु सुश्री अनु कुमारी वरीय उप समाहर्ता रोहतास को प्राधिकृत किया गया है इसके साथ ही श्री अंशु कुमार यंग प्रोफेशनल श्रम एवं नियोजन मंत्रालय भारत सरकार मोबाइल नंबर 80 92 80 9424 तथा सुश्री पूजा चौधरी महात्मा गांधी नेशनल फेलो, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा राजिया इदरीसी जिला नियोजन पदाधिकारी रोहतास एवं अजीत कुमार आईटी मैनेजर रोहतास को उक्त कार्यक्रम में सहयोग हेतु प्राधिकृत किया गया है।
इस निमित्त व्हाट्सएप नंबर 84 08404 61 को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन आवेदन विहित प्रपत्र में समर्पित करेंगे। Career Guidance Program Dreamers And Motivators: DM Meet एक विशेष पहल है तथा इससे जिला अंतर्गत वैसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उन्हें मार्गदर्शन मोटिवेशन हेतु कार्य किए जाएंगे।
यह भी पढ़े..